top of page

वीडियो गेम्स कैसे बनाये जाते हैं ? Game industry in Hindi #PUBG #FREEFIRE #GTA #UnrealEngine

Film industry के बारे में हम लोग बात करते रहते हैं लेकिन एक और Industry है जिसके अंदर आप लोग ये काम कर सकते हो । 3D Graphics बना सकते हो 2D Designing कर सकते हो !


GAME INDUSTRY

Games Hollywood और Bollywood Movies से ज्यादा Budget में बनती है और उससे ज्यादा बिकती भी है उससे ज्यादा खेली भी जाती है हर जगह तो आपने अपने Mobile, Compute or Playstation आपने games खेली ही होंगी । Game industry में क्या क्या हो सकता है


जैसे कि हम लोग 3D Modeling की बात कर रहे थे तो 3D Model तो उसमें बनते हैं


Making games
Gaming Character

3D Modeling

ये Use होता है Props बनाने के लिए या तो Character बनने के लिए

इसमें फिर Texturing होता है

फिर Rigging होता है

Animation और या तो Motion Capture

का Use किया जाता है Movements को बनाने के लिए


Character Design किये जाते है

और भी बहुत साडी चीज़े होती है जैसे Background/Environment बनाये जाते है


तो आप Game Industry में जाना चाहते हो तो आप 3D सिख लेना चाहिए जैसे की

3D Maya, 3DsMax, Zbrush, Blender

ये सारे Software आप Useकर सकते है

Game Engines -

Unity, Unreal Engine, Cry Engine, Frostbite, Rage




Watch this video to learn More

Game Industry एक Billion Dollar Market है और ये Predict किया जाता है की 2030 में 500$ Billion का Market होगा

Subscribe the Channel for Informational Videos Like this -






GAME ENGINE

हम लोग एक Compositor use करते हैं विडियो के अंदर सारे Elements को इकट्ठा करने के लिए चाहे वो 3D हो 2D Graphics हो या कुछ भी हो उसे एक विडियो में डालने के लिए उसे एक Compositor Software में डालते हैं तो वैसे ही Compositing की तरह Game के अंदर एक Game Engine होता है ।


Game Engine जो कि आपकी Game को बनाता है जिसके अंदर आप बहुत सारी चीजें करते हों जैसे कि आप उसमें Assets डालते हों आप उसमे Coding करते हो और उसे Publish करते हो । किसी भी Platform के लिए तो जैसे कि Unity3D


UNITY 3D

जो कि बहुत ज्यादा Use होता है Game Development के लिए आजकल के टाइम पे Mobile Games खासकरAngry Birds, Temple Run जैसे गेम्स में Use हो चुका है पोकेमॉन गो जैसे गेम में भी Use हो चुका है और यह बिल्कुल Free है आप इसे Free में यूज कर सकते हो आप इसे Download करके सीखना शुरू कर सकते हो Click to Download Unity

CRY ENGINE

Far Cry, Crysis, Sniper: Ghost warrior जैसी Games Far Cry से बनी है

Checkout Cry Engine


UNREAL ENGINE

Mass Effects, PubG, Bio shock जैसी गेम्स बनी हैं । गेम एंजल्स जो होते हैं वो इन गेम्स को बनाते हैं

Download Unreal Engine


जैसे कि GTA के लिए RockStar Games का अपना एक Game Engine है

Game Industry एक Billion Dollar Market है और ये Predict किया जाता है की 2030 में 500$ Billonका Market होगा


3 Major Types of Games

  1. AAA Games

  2. Casual games

  3. Hyper Casual Games


. AAA Games

बड़े बड़े गेम्स होते हैं । जिसके पीछे करीब सौ से हजार लोग वो बनाते है ये Playstation PC और Xbox के लिए बनाए जाते है इन गेम्स के बजट काफी ज्यादा होती है और ये नॉर्मल बॉलीवुड मूवीज से बहुत ज्यादा Expensive होती है ।

. Casual games Casual Games के अंदर आप बोल सकते हैं Angry Birds । Casual गेम हैं जैसे मोबाइल में Mostly जितने गेम होते हैं Casual Gamesही होते है


. Hyper Casual Games

फिर आते है Hyper Casual Games जो की खेलने में बहुत ही कमMoves के साथ 1 या 2 Moves के साथ खेला जा सकता है

इसके Move Limit से ये नहीं समझा जा सकता कि वो छोटा सा गेम होगा वो काफी बड़ी गेम हो सकती है लेकिन गेम खेलने के तरीके से वो काफी सिंपल रहती है । जैसे की Flappy Bird.



Game Development

Game Development बहुत ही Creative और Engineering चीजों से बना होता है ।Mainly इसमें पहला काम जो आता है वो होता है Pre Planing तो पहले Plan करते हो की की गेम क्या होगा । फिर आता है आपका डिजाइन तो गेम्स को डिजाइन करना होता है उसके Levels को सोचना पड़ता है उसके Themes सोचना पड़ता है और जहां भी हम लोग बनाते हैं Game Design Document (GDD)। उसके बाद Production होता है जिसमें Art के चीजें बनती हैं जैसे 3D मॉडल अगर 3D गेम बन रहे तो 2D Game में 2D का Character, Background, texture ये सारी चीज़े बनती है और Coding के हिसाब से Game का Framework integrate किया जाता है और गेम के Basic Code लिखे जाते हैं । उसके बाद Finally आता है Game Testing जिसमें गेम्स को टेस्ट किया जाता है । उसके Play levels को बार बार खेलते देखा जाता है की वो Easy है या ज्यादा Hard हो जा रहा है Finally Deployment जिसमें हम लोग गेम को अपलोड करते हैं किसी जगह पे


Game Developer

एक कोडर होता है और वो गेम्स के कोड को लिखता है गेम के लिए डिफरेंट टाइप्स के कोड्स लिख सकता है वो Physics, Graphcis, Maths, Game play Level के कोड को लिखता है


Game Artist

जिसके बिना एक गेम गेम होता ही नहीं । 2D या फिर 3D गेम के Content Assetsबनाता है । इसको भी अलग अलग Divide कर सकते हैं ।

3 Types of artist

. Prop Artist

प्रॉप्स जो नॉर्मल चीजें होती हैं जो नॉन प्लेइंग आइटम होती है

. Background Artist

जो स्टेडियम होता है या फिर Environment होता है उसको Create करते है

. Character Artist

इसमें Game Character को बनाया जाता है ये Hero भी हो सकता है या तो Villain.


GAME DESIGNER

जो इन दोनों को मिला के (Code or Art) levels को डिजाइन करते हैं ताकि वो उस एकCustomer को या एक Gamer को काफी मज़ा आये खेलने में ।



Watch the full Video to Know more.

Games

  • Pokemon Go, Temple Run, Angry Birds made by Unity

  • Cry engine - The games Like Crysis, Farcry are made with this engine

  • The games like Mass Effects, PubG, Bio shock are made with Unreal Engine

  • Rage - Rage is Rockstar games Engine which is used to write the most popular games Like GTA Series

  • Frostbite - EA games use this engine to make games for eg the Need for speed car race game is made with this

bottom of page